हापुड़: सीएमओ दफ्तर हापुड़ में निकली भर्ती
हापुड़, सीमन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हापुड़ में संविदा पर 25 सफाईकर्मियों की भर्ती निकली है. इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू या शारीरिक श्रम व दक्षता के माध्यम से भर्ती की जाएगी. 25 भर्तियों में से सामान्य के लिए 12, ओबीसी के लिए 7 और एससी के लिए 6 पद हैं. कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 8 वीं क्लास है जिन्हे 10,264 मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा. ध्यान रहे कि एप्लाई करने वालों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक ना हो.
भर्ती के लिए 12 अप्रैल को सीएमओ दफ्तर हापुड़ में सुबह 10.30 बजे पूर्वाहन में इंटरव्यू लिए जाएंगे जिसमे आवेदकों को पासपोर्ट साइज फोटो, जाती प्रणामपत्र, आधारकार्ड व अंक प्रमाणपत्र लाने अनिवार्य होंगे.