हापुड़: नाबालिग का गैंगरेप कर हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन,जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की का अपहरण कर हत्या करने का मामले सामने आया है। पीड़ित परिवार ने नाबालिग लड़की की भाभी के परिजनों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घटना 22 मार्च सुबह की है जब 15 वर्षीय 10वीं क्लास की छात्रा इंटर कॉलेज में जाने के लिए निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। किशोरी के लापता होने से परिजन परेशान हो गए।
31 मार्च की दोपहर किशोरी के परिजनों को नोएडा सेक्टर 33 में स्थित एक अस्पताल से एंबुलेंस चालक का फोन आया। उसने बताया कि कुछ लोग उनकी बेटी के शव को उसकी एंबुलेंस में अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग निकले हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत नोएडा के लिए चल दिए। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।