पांच बिजली मोटर चोर पकड़े गए
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने किसानों के नलकूपों से बिजली मोटर चोरी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोटर,दो मोटर कवर, औजार,दो बाइक तथा 24 हजार रुपए नकद बरामद किए है।
पुलिस ने आरोपियों के नाम थाना सिम्भावली के गांव खुड़लिया का कपिल, बुकलाना का रवि,दरियापुर का रजत व आसु, हरोड़ा का अलीम है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम- गैग के लोग दिन में गांव-गांव घूम कर रैकी करते थे और फिर रात में नलकूप से मोटर चोरी कर इधर-उधर छिपा देते थे। इसके बाद जैसे ही अवसर मिलता, मोटर बेच देते थे।
दर्जनों मोटर बेच चुके है-गैंग के सदस्यों ने बताया कि वे अब तक करीब 25 मोटर बेच चुके है। पुलिस ने उनसे चौबीस हजार रुपए बरामद किए है।
पांच बिजली मोटर चोर पकड़े गए