हापुड़ : युवा व्यापारी नारायण अग्रवाल का निधन

 हापुड़ : युवा व्यापारी नारायण अग्रवाल का निधन

हापुड़, सीमन: हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी के निवासी युवा व्यापारी नारायण अग्रवाल का रविवार की रात देहांत हो गया। नारायण का सर्राफे का काम था जो कि पिछले चार दिनों से बीमार थे। उपचार के लिए नारायण को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की रात को उन्होंने दम तो दिया। युवा व्यापारी की मौत की खबर सुनर सभी के होश उड़ गए। सोमवार को मृतक के परिवार को लोगों ने सांत्वना दी और नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की।