हापुड़ में बुधवार की दोपहर तक मिले 111 कोरोना संक्रमित
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण की बाढ़ आई हुई है। बुधवार की दोपहर तक जनपद में विभिन्न इलाकों से 111 कोविड वायरस से संक्रमित लोग पाए गए है। जिनका विवरण इस प्रकार है। रजनी विहार पिलखुवा में एक, अशोक नगर पिलखुवा में एक, लखपत की मढैया धौलाना में दो, जटपुरा धौलाना पिलखुवा में दो,नवरंग पुरी पिलखुवा में एक,डूहरी में एक, स्टेलर उपवन पिलखुवा में एक, परतापुर में एक,शिवाजी नगर पिलखुवा में एक, जे के कालोनी हापुड़ में तीन, सिविल कोर्ट कम्पाउड गढ़ में एक, जवाहर गंज हापुड़ में दो, श्री नगर हापुड़ में तीन, सर्वोदय कालोनी हापुड़ में दो, चंडी रोड हापुड़ में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक, चंद्रलोक हापुड़ में तीन, पटेल नगर हापुड़ में एक, शिवपुरी व नई शिवपुरी हापुड़ में सात, राधारपुरी हापुड़ में दो, किशन गंज हापुड़ में एक, किशन गंज पिलखुवा में दो, नवज्योति कालोनी हापुड़ में दो, स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक,कलैक्टर गंज हापुड़ में एक, रेवती कुंज हापुड़ में दो, हापुड़ में नौ, मिनाक्षी रोड हापुड़ में एक, नवी करीम हापुड़ में एक, कल्याणपुर में एक, ततारपुर में पांच, शेराकालोनी गढ़ में एक, देहरा रामपुर में एक, अर्जुन नगर हापुड़ में एक, मौहल्ला पुरा पिलखुवा में एक, रेलवे कालोनी हापुड़ में एक, गांधी गंज हापुड़ में एक,सपनावत में एक, पंजाबी कालोनी हापुड़ में एक, कोटला हापुड़ में एक, बछलौता में एक, रेलवे रोड हापुड़ में एक, कविनगर में दो, कांवी में एक, ए टू जेड कालोनी हापुड़ मेंं एक, आनंद विहार हापुड़ में एक, वैशाली कालोनी हापुड़ मे ंएक, ददायरा में एक, भीमनगर हापुड़ में एक, गांधी विहार हापुड़ में एक, सत्य लैब हापुड़ में एक, फगौता में पांच, इकलैड़ी में दो, ककराना में तीन, नंनदपुर में एक, धौलाना में पांच, नंगला गज्जू में एक, छज्जपुरा धौलाना में एक, बझैड़ा खुर्द में एक, सौलाना में तीन, एनटीपीसी में एक, शिवाया में दो, समाना में एक, कंदौला में एक, प्रीत विहार हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़ में बुधवार की दोपहर तक मिले 111 कोरोना संक्रमित