एक जून से 12 घंटे खुलेंगे हापुड़ के बाजार

 

एक जून से 12 घंटे खुलेंगे हापुड़ के बाजार

हापुड़,सीमन:जनपद हापुड़ उन जिलों में शामिल है, जहां एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक जनपद हापुड़ के बाजार भी सुबह बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। यदि 600 से ज्यादा सक्रिय कोरोना के केस हो जाने की दिशा में लाकडाउन पूरी तरह लागू हो जाएगा। कोविड कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधियां नहीं होगी। शनिवार व रविवार को वीकेंड लाकडाउन रहेगा। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, शापिंग माल आदि बंद रहेगा। शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करना होगा।