एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का होगा कोरोना वैक्सीनेशन

 एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का होगा कोरोना वैक्सीनेशन
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एक जून से 18 से 44  आयु वर्ग के लोग कोरोना टीकाकरण करा सकेंगे।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इटावा और कानपुर का दौरा करने के बाद लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाए, जिसके लिए सरकार प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का एक जून से कोरोना टीकाकारण होगा। अभी तक 23 जनपदों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था।
   सरकार के इस फैसले से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है।