हापुड़ में कहां-कहां लग रहा कोविड-19 का टीका

 
हापुड़ में कहां-कहां लग रहा कोविड-19 का टीका
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के लोगों के लिए यह खास खबर है कि 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्होंने अभी तक कोविड-19 टीका नहीं लगवाया है, वे तुरंत ही अपना पंजीकरण करा कर वैक्सीन लगवा लें।
    सरकारी स्तर पर जनपद हापुड़ में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला संयुक्त चिकित्सायल, पी.पी.सी कोठी गेट हापुड़, पी.पी.सी पिलखुवा पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। जनपद में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनपद में अब तक 88384 लोगों को प्रथम डोज तथा 24193 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। फोन नम्बर-0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।