जनपद हापुड़ में मिले 20 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में सोमवार की सुबह प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में बीस कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इन मरीजों को विवरण इस प्रकार है।
न्यू शिवपुरी हापुड़-1, श्रीनगर हापुड़-3, चितौली-1, सिकंदरगेट भंडा पट्टी-1, पन्नापुरी-1, ज्ञानलोक-1, तगासराय हापुड़-2, गिरधरपुर-1, राजीव विहार हापुड़-1, ददायरा-1, जवाहर गंज-1, एफसीआई कालोनी श्रीनगर-1, भरना गढ़-1, दरगाशरिफ गढ़-1, शैलेष फार्म पिलखुवा-1, शाहपुर फगौता-1, धौलाना-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजो ंको आइसोलेट कर दिया गया है।
जनपद हापुड़ में मिले 20 कोरोना मरीज