24 घंटे में तीन बाइक चोरी

 

24 घंटे में तीन बाइक चोरी

हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ में बाइक चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो उठा है और गिरोह के नजर बचते ही बाइक ले उड़ते है। गत 24 घंटे में तीन बाइक चोरी होने की खबरें मिली है। बाइक चोर गिरोह की पहुंच अब गांवों तक हो गई है। थाना हापुड़ बाबूगढ़ के गांव शाहपुरजट्ट के गोपाल सिंह की बाइक बदमाश गांव से ही उड़ा ले गए। गाजियाबाद के पाडंव नगर का रुस्तम सिंह थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत जय नारायण बैंकटहाल पर बाइक से आया था। बदमाश मौका लगते ही बाइक चोरी कर ले गए। गांव अहमदनगर जोगीपुरा का सुनील कुमार बाइक से एलआईसी दफ्तर मेरठ रोड हापुड़ पर आया था कि बाइक चोर सुनील की बाइक भी उड़ा ले गए। खासबात यह है कि बाइकों में ताले लगे थे फिर भी बदमाश ले गए। पुलिस ने चोरी की रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।