उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना लोनी बार्डर क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। इसके बाद युवती थाने पहुंची और तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पीड़िता ने बताया कि वह एक दिन रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी, तभी वहां एक युवक खाने की गुणवत्ता जांचने आया। युवती ने युवक से नौकरी की बात की। जिस पर युवक ने उसे फिर से रेस्टोरेंट बुलाया। आरोपी ने वहां कुछ खाने के लिए मंगाया। इस दौरान आरोपी ने खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। खाने को खाकर युवती नशे की हालत में हो गई इसका फायदा उठाकर आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से बचकर युवती वहां से भागी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौकरी के नाम पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार