जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में मिले 42 कोरोना के नए मामले
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में शनिवार को कोरोना के 42 मामले सामने आए हैं। कोरोना के ये मामले शहरी व ग्रामीण इलाकों में मिल है। जिनका विवरण इस प्रकार है। कोटला मेवातियान हापुड़-2, गांव छपकौली-1, हरोड़ा रोड मौहम्मदपुर सिम्भावली-1, न्यू पन्नापुरी हापुड़-1, गांव सिकंदरपुर काकोड़ी-1, मकीमपुर पिलखुवा-1, संजय विहार हापुड़-1, पिलखुवा-1, साकेत पिलखुवा-1, किशन गंज पिलखुवा-1, अतरपुर हापुड़-1, मंडी हापुड़-1, सिम्भावली-3, खुड़लिया सिम्भावली-2, बक्सर सिम्भावली-1, दयानतपुर सिम्भावली-1, छज्जुपुर -3, मिलक-2, सपनावत-1, इकलैड़ी-2, ककराना-1, एनटीपीसी-1, निधावली-1, ढिकरी-1, ददायरा-1, बाबूगढ़ छावनी-1, बाबूगढ़-1, श्यामपुर-1, जगन्नाथपुरी हापुड़-1, हापुड़-1, बुरा वाली गली गढ़-1, आलमनगर गढ़-3 कोरोना मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में मिले 42 कोरोना के नए मामले