हापुड़: श्रीनगर में लोग लगातार कर रहे फॉगिंग

 हापुड़: श्रीनगर में लोग लगातार कर रहे फॉगिंग

हापुड़, सीमन: हापुड़ में बढ़ती बीमारियों को रोकने के लिए हर कोई सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में श्रीनगर में कुछ लोग लगातार फॉगिंग कर रहे हैं। श्रीनगर सुधार समिति ने श्रीनगर की गली- गली में फागिंग स्प्रे कराया। यह फॉगिंग नाली, गली-मौहल्लों और खाली पड़े प्लॉट में की गई। इस दौरान श्रीनगर सुधार समिति से राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, कपिल साहनी, पंकज, हितेश आदि मौजूद रहे।