हापुड़: रिश्वत मांगकर शव देने वाली वीडियो की जांच शुरु

 हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में रविवार को एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मोर्चरी में शव देने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की जांच शुरु हो गई है।

सीएमओ डॉ रेखा शर्मा का कहना है कि जांच पूरी होने पर अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।