ब्लैक फंगस को हरा घर लौटे अतुल गुप्ता
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में ब्लैक फंगस के अभी तक पांच मामले सामने आए हैं। हापुड़ के मौहल्ला पन्नापुरी निवासी अतुल गुप्ता भी कोरोना संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उनका मेरठ में ऑपरेशन हुआ और वह स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। हालांकि इस दौरान उनकी एक आंख की रोशनी चली गई।
46 वर्षीय अतुल गुप्ता कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे जिसके बाद उन्हें दांत में तेज दर्द और चेहरे पर सूजन आ गई थी। जिसके बाद उन्हें मेरठ में भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन के बाद वह स्वस्थ होकर घर लौट आए। ब्लैक फंगस की वजह से अतुल की एक आंख की रोशनी चली गई है।