घायल पक्षी स्वस्थ होकर हुए आजाद

 घायल पक्षी स्वस्थ होकर हुए आजाद

हापुड़,सीमन: के कसेराट बाजार में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर के पक्षी अस्पताल से सोमवार को 4 पक्षियों के स्वस्थ होने पर खुली हवा में विचरण हेतु आजाद किया गया बता दें कि हापुड़ के जैन पक्षी अस्पताल में बीमार व घायल पक्षियों का इलाज किया जाता है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें आजाद किया जाता है तुषार जैन वह वैभव गुप्ता नेचर ऐसे घायल पक्षियों को हवा में आजाद किया जो इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए