समाज को समर्पित तीन आक्सीजन मशीनें
हापुड़, सीमन : कोरोना काल में लोगों की बढ़ती हुई परेशानी को देखकर समाज सेवी आगे आए है। उन्हीं समाज सेवियों में से नाम है राकेश अग्रवाल बारदाने वाले का। कोविड-19 वायरस से संक्रमित लोगों को हो रही आक्सीजन की कमी को देखते हुए समाजसेवी राकेश अग्रवाल ने तीन आक्सीजन मशीनों की व्यवस्था की है। जिन्हें शुक्रवार से समाज के सभी वर्गो के पीडि़त लोगों को उपलब्ध कराने हेतु समर्पित किया गया है। मशीन प्राप्त करने के लिए पीडि़त के तिमारदार को चिकित्सक का अनुमोदित पत्र तथा मरीज के आधार कार्ड की फोटो काफी तथा कोरोना की जांच रिपोर्ट की काफी अवश्य उपलब्ध करानी होगी। आपातकाल में कोविड वायरस से पीडि़त मरीज की सेवा हेतु दो दिन तक मशीन उपलब्ध रहेगी। तीसरे दिन आक्सीजन मशीन निश्चत रुप से वापस करनी होगी। मशीन के नोजल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
तीन आक्सीजन मशीनों के समाज के लिए समर्पण का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की बिना किसी भेदभाव के सेवा करना है। समाज सेवी ने सभी से सहयोग की अपील की है।
समाज को समर्पित तीन आक्सीजन मशीनें