किसान की भैंस चोरी
हापुड़, सीमन: समीप के गांव सादिकपुर में बदमाश एक किसान की भैंस चोरी कर ले उड़े।
अंगूरी देवी के घर पर रात में किसी वक्त बदमाश आ धमके और भैंस के घेर की कुंडी तोड़ कर बदमाश किसी वाहन में भैंस लादकर ले गए। अंगूरी देवी बुधवार की तड़के जब भैंस का चारा डालने के लिए उठी तब उसे चोरी का पता चला। अंगूरी ने भैंस चोरी की सूचना पुलिस को दी है।
किसान की भैंस चोरी