नाबालिगा के साथ जबरन बलात्कार

 नाबालिगा के साथ जबरन बलात्कार
हापुड़, सीमन: थाना हाफिजपुर के गांव भटैल में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
    पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव अधैपुर के पन्नालाल का बेटा संजीव गांव भटैल में अपने रिश्तेदार के घर रहता था। एक नाबालिगा रात के वक्त जंगल में शौच के लिए जंगल में गई थी कि आरोपी संजीव ने बालिका को दबोच लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस घटना के बाद बालिका ने आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस ने परिवारजन की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (3) व पाक्सो अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी फरार है।