झारखंड, देवघर (उत्तम) : लोकसभा चुनाव के चलते 10 अप्रैल से 4 मई तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में बीएलओ के कर्मचारी घर-घर जाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरकर प्राप्त कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में 10 अप्रैल से 4 मई तक कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में नए मतदाताओं को फार्म नंबर 6 भरकर अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराकर अपना नाम फोटो निर्वाचक नामवाली में दर्ज कर सकते हैं। बुधवार को आयोजित होने वाले कैंप में 13 मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 129 फॉर्म, 14 सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 71 फार्म एवं 15 देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 फॉर्म बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर प्राप्त किए गए। साथ ही बीएलओ 26 अप्रैल से 04 मई तक सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर फॉर्म 06 के माध्यम से नये मतदाताओं का आवेदन प्राप्त करेंगे।
फर्स्ट टाइम वोटरों को जोड़ने के लिए विशेष कैंप