कोविड केस बढऩे से पिलखुवा के प्रभावित इलाकों को चार कलस्टर जोन में बांटा

 कोविड केस बढऩे से पिलखुवा के प्रभावित इलाकों को चार कलस्टर जोन में बांटा
हापुड़, सीमन:नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अंतर्गत कुछ मौहल्लों में कोरोना पाजिटिव केस बढऩे पर जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए हैं और प्रभावित इलाकों को चार कलस्टर जोन में बांट कर सफाई, सैनिटाइजेशन सीलिंग के आदेश दिए है। कलस्टर जोन में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
कलस्टर जोन इस प्रकार है-
1.साकेत:- रमपुरा, छिपीवाड़ा, मंडी गंज, शिवाजी नगर, साकेंत, अशोक नगर, दिनेश नगर, नई नवरंगपुरी।
2.पिलखुवा देहात:-छिद्दापुरी, शैलेष फार्म, नया आर्यनगर, टीचर कालोनी, पिलखुवा देहात।
3.सर्वोदय नगर:-मढैय़ा जाटान, मोहन नगर, रजनी विहार, बस स्टेंड, किशन गंज, गांधी कालोनी, सर्वोदय नगर, अर्जुन नगर, रामनगर।
4.गढ़ी:-गढ़ी, मौहल्ला पुरा, मठमलियान, चाह डिब्बा, राणा पट्टी, शमशाद रोड, जवाहर बाजार।
जिला प्रशासन ने नगर पालिका पिलखुवा को कलस्टर जोन में सैनिटाईजेशन, सीलिंग आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कलस्टर जोन में नागरिकों की सघन जांच की जाएगी।