आक्सीजन के लिए पूर्व सांसद ने दिए पचास लाख

 आक्सीजन के लिए पूर्व सांसद ने दिए पचास लाख
हापुड़, सीमन : गढ़-अमरोहा  संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद चौ.कंवर सिंह तंवर ने जनपद अमरोहा में आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु पचास लाख रुपए दान किए है। उन्होंने जिलाधिकारी अमरोहा को पत्र लिखकर जनपद अमरोहा का कोई भी नागरिक इस महामारी में आक्सीजन की कमी महसूस न करे।
  पूर्व सांसद के इस कदम को नागरिकों ने सराहा है।