कीटनाशक दवोओं व बीज के नमूने लिए

 कीटनाशक दवोओं व बीज के नमूने लिए

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: कृषि अफसरों व प्रशासनिक अधिकारी ने गुरुवार को कीटनाशक दवाओं व बीजों के विरुध्द अभियान चलाया और नमूने लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए। जिला कृषि अधिकारी शिवकुमार, तहसीलदार गजेंद्र सिंह गुरुवार को तहसील चौपला पर स्थित सिंहल बीज भंडार तथा पक्का बाग के गोविंद राम एंड संस की दुकान पर पहुंचे और कीटनाशक दवाओं व कृषि बीजों के नमूने लिए जिन्हें परीक्षण हेतु भेज दिया गया है। इस छापेमारी की सूचना पर बीज विक्रताओ में हड़कंप मच गया। कृषि अधिकारी ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली थी कि हापुड़ में गुणवत्ता रहित कीटनाशक व बीजों की बिक्री की जा रही है। आला अफसरों के निर्देश पर सैम्पलिंग की कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।