वाहन के शीशे तोड़कर नकदी उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने वाहनों के शीशे तोड़कर नकदी उड़ाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 25 हजार रुपए नकद तथा दो स्कूटी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि जनपद हापुड़ में सक्रिय यह गैंग हाइवे पर चलने वाले माल वाहक वाहनों के झूठी एक्सीडेट की सूचना बताकर रोक लेता था और गिरोह के सदस्य वाहन का शीशा आदि तोड़कर नकदी व सामान आदि चोरी कर ले जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 25 हजार रुपए नकद व दो स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पूठा हुसैनपुर का सतेंद्र तथा रेलवे रोड रामगंज हापुड़ का शाहरुख उर्फ मयूर व आसिफ, मसूरी का प्रमोद तथा नौरंगपुरी पिलखुवा का चंद्रवीर यादव है।
वाहन के शीशे तोड़कर नकदी उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश