साधना मार्किट के दो भाइयों पर मुकद्दमा
हापुड़, सीमन : लाकडाउन में चोरी छिपे ग्राहकों को माल बेचने वाले दो सगे भाइयों के विरुद्ध हापुड़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ के साधना मार्किट में बुर्ज मौहल्ला के राज कुमार वर्मा व संजय वर्मा कास्मैटिक आदि की दुकान करते हैं। लाकडाउन में चोरी-छिपे ग्राहकों को माल बेचते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। हापुड़ कोतवाली में पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
साधना मार्किट के दो भाइयों पर मुकद्दमा