हवन कुंड में सामग्री डालने हेतु उमड़े श्रध्दालु

हवन कुंड में सामग्री डालने हेतु उमड़े श्रध्दालु

हापुड़,सीमन:हापुड़ के वायुमंडल वातावरण के शुध्दिकरण हेतु गली-गली, मौहल्ले-मौहल्ले घूम  रही यज्ञ प्रभात फेरी में जब शनिवार की सुबह श्री नगर , नई शिवपुरी, पटेल नगर से गुजरी तो श्रध्दालु हवन कुंड में आहुतियां देने के लिए उमड़ पड़े।

विश्वास है कि औषधीय गुणों से युक्त सामग्री की आहुतियां हवन में डालने से वातावरण शुध्द होता है और कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने में सहायक है।