पांच गौकश पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गोवध गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से छुरी, नशीले इंजेक्शन तथा एक बैल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस पलवाड़ा रजवाहे के पटरी पर रविवार की तड़के गश्त कर रही थी कि पुलिस को एक बैल के साथ कुछ लोग दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उनमें भगदड़ मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव पलवाड़ा के नसीर उर्फ मुन्ना, शाहरुख, इजरार, सरताज तथा गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के असलम को दबोच लिया। जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बैल, पांच छुरी, पांच नशीले इंजेक्शन, बारह सीरिज व 12 नीडिल तथा एक रस्सी बरामद की है। आरोपी मवेशियों को नशीला इंजेक्शन लगाकर वध करते थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तालाश कर रही है।
पांच गौकश पुलिस के हत्थे चढ़े