हापुड़: जन आरोग्य योजनाओं के लाभार्थियों को मिलेगा कोरोना का निशुल्क उपचार
हापुड़, सीमन : कोरोना संक्रमण लगातार जानलेवा साबित होता जा रहा है। इस घातक वायरस के प्रकोप से हर वर्ग के लोग जूझ रहे है। वहीं आर्थिक रुप से कमजोर लोग भी इलाज के लिए भटक रहे है। इन आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को शासन द्वारा कोरोना का निशुल्क उपचार होगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों का कोरोना के सभी प्रकार का उपचार निशुल्क होगा। इसके लिए प्रशासन ने अस्पतालों की एक सूची जारी की है। जहां इन लाभार्थियों को इलाज के साथ-साथ सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सूची बद्ध अस्पतालों में निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार इन सभी का इलाज मुफ्त होगा और दवाईयों का पूरा खर्चा निशुल्क होगा। इसके लिए प्रशासन ने अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए है।
हापुड़: जन आरोग्य योजनाओं के लाभार्थियों को मिलेगा कोरोना का निशुल्क उपचार