हापुड़: ऑनलाइन ठगों ने नए तरीके से युवक को ठगा
हापुड़, सीमन : ऑनलाइन ठगी के मामले रुक नहीं रहे। अब ठगों ने ऑनलाइन ठगी का एक नया रास्ता अपनाया है। पहले तो ओटीपी और लिंक भेजने के माध्यम से ठग आपके खाते में सेंध लगाते थे। लेकिन अब इन ठगों ने ऑनलाइन ठगी का एक और रास्ता अपनाया है। ताजा मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ट्याला का है जहां चन्द्र किरण के बेटे मुनेश कुमार के साथ शातिर ठगों ने 30 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। यह ठगी गुरुवार को सुबह पौने 12 बजे हुई है। जानिए ठगों ने किस इस घटना को अंजाम दिया।
मुनेश ने तीन बार एप्प पर ग्रीन बटन को क्लिक किया जिससे 10-10 करके तीस हजार रुपए शातिर ठग के खाते में पहुंच गए। फ्री गंज रोड स्थित एक बैंक के खाते से जब 30 हजार रुपए कटने का मैसेज मुनेश को मिला तो उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित ने बड़ी ही मेहनत से ये पैसे कमाए थे जिसने फिलहाल मामले की तहरीर थाना हापुड़ देहात पुलिस को दी है।