जानिए हापुड़ जनपद के कोविड टीकाकरण केंद्र
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में कोरोना महामारी के चलते कहां-कहां टीकाकरण हो रहा है। डालते है एक नजर।
मोदीनगर रोड स्थित जिला अस्पताल, गढ़ रोड सीएचसी हापुड़, पीएचसी सरावा, पीएचसी भटियाना,पीएचसी अल्लीपुर, पीएचसी कस्तला, पीएचसी कांवी, पीएचसी मलकपुर, पीएचसी दत्तियाना, पीएचसी मुदाफरा, पीएचसी सिम्भावली, पीएचसी जखैड़ा, पीएचसी श्यामपुर हापुड़, पीएचसी भीमनगर, पीएचसी फगौता, पीएचसी गालंद, पीएचसी समाना, पीएचसी दौतई, पीएचसी बहादुरगढ़, पीएचसी झड़ीना, पीएचसी लौधीपुर, पीएचसी पिलखुवा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उपैड़ा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वनखंडा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सूधना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बछलौता, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गिरधरपुर,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भुकलाना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोटा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अल्लाबख्शपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खिलवाई, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करीमपुर, सीएचसी सिम्भावली, सीएचसी धौलाना, सीएचसी सपनावत, सीएचसी गढ़, पीपीसी हापुड़, तथा पीपीसी पिलखुवा। फिलहाल 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए हापुड़ स्वास्थ्य विभाग को कोई गाइडलाइनंस प्राप्त नहीं हुई है। वहीं उपरोक्त केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण करा सकते है।
जानिए हापुड़ जनपद के कोविड टीकाकरण केंद्र