VIDEO: हापुड़: मोर्चरी में तीन शवों के बदले मांगे थे 4500, जांच के आदेश
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इंसानियत को परे रख कुछ हैवाने द्वारा लाशों का सौदा करने का मामला सामने आया है। जिले में वायरल हो रहे एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग हापुड़ पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मामले को मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ ने संज्ञान में लिया है और संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बृजघाट पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला सविता और उसके दो बेटों सनी और अमित की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में सौदेबाजी का घिनौना खेल चालू हो गया। मोर्चरी के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों से तीनों शवों की एवज में साढ़े चार हजार रुपये की मांग की। इतना ही नहीं मानवीय संवेदनाओं से खिलवाड़ की उस समय इंतेहा हो गई जब पैसा न देने पर मोर्चरी के कर्मचारी परिजनों से बदतमीजी पर उतर आए और धमकाने लगे। पीड़ित परिजन ने कर्मचारियों की हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया।
मुन्नू कुछ रूपये देकर ही पोस्टमार्टम हाउस से अपने परिजनों के तीनों शव को ले जा सका और अंतिम संस्कार कराया। जब वीडियो वायरल हुआ तो मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए और संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा।