12 घंटे गुल रही 12 गांवों की बिजली

 12 घंटे गुल रही 12 गांवों की बिजली

हापुड़, सीमन: बिजली सप्लाई ठप होने से लगभग एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को 12 घंटे तक समस्या का सामना करना पड़ा। कोटा हरनाथपुर और रमपुरा बिजली घर से जुड़े करीब एक दर्जन गांवों में अंडरग्राउंड हाइटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण करीब 12 घंटे तक आपूर्ति बंद रही। 

दरअसल गुरुवार की रात करीब दस बजे फाल्ट के बाद कोटा हरनाथपुर बिजली घर की आपूर्ति बंद हो गई जो शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास चालू की गई। गांव बनखंडा, रमपुरा, दयानतपुर, हाजीपुर, नली हुसैनपुर, उदयपुर, जनकपुर व बंगोली आदि गांवों में आपूर्ति बाधित रही।