25 करोड़ के भगौड़े
ने हाथ खड़े किए
हापुड़,सीमन: हापुड़ से लाटरी के 25 करोड़ रुपए लेकर भागने
वाले बर्तन व्यापारी ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों ने आरोपी को शिवपुरी आवास
पर लेडीज शूट पहने देखा है, यानि कि घर में ही छिपा है और लोग चक्कर काट कर थक गए
है।
बता दें कि कसेरठ
बाजार हापुड़ का एक बर्तन व्यापारी करोड़ों रुपए की लाटरियों का धंधा करता था और
लोगों ने कालेधन का निवेश मोटे ब्याज के लालच मे किया हुआ था। धंधेबाज एक दिन मौका
लगते ही घर व दुकान का ताला लगाकर 25 करोड़ रुपए लेकर भाग खड़ा हुआ। यह भगौड़ा कभी
गांधीधाम गुजरात मे छिपा तो कभी ससुराल में।
बताते हैं कि भगौड़े ने मकान, दुकान अन्य
प्रोपर्टी पर बैंक से मोटा लोन ले रखा है और बढ़ते हुए खर्चो, ऐशो आराम की जिंदगी
ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। पीड़ितों की ब्लैक मनी होने के कारण कोई पुलिस में
रिपोर्ट तक दर्ज कराने को तैयार नहीं है।