विधायक ने लगवाया कोविड टीका
हापुड़, सीमन: हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक
विजयपाल ने बुधवार को गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पलात पहुंच कर स्वदेशी कोविड
वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्हें यह टीका एएनएम सुलेखा ने लगाया। विधायक ने लोगों
से अपील की है कि कोविड-19 महामारी की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं और
अन्य को भी प्रेरित करें।