करोड़ों रुपए की रिश्वत पर बन गए सैकड़ों भवन

 

करोड़ों रुपए की रिश्वत पर बन गए सैकड़ों भवन

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: लाकडाउन में भले ही किसी का कारोबार बंद रहा हो, परंतु हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की दुकानदारी खूब चली है। प्राधिकरण के इंजीनियरों ने मोटी रिश्वतें खा कर लाकडाउन में सैकड़ों भवन खड़े कर दिए। बाबूगढ़ से लेकर पिलखुवा तक दिल्ली-गढ़ रोड तथा हापुड़ के रेलवे रोड, नई शिवपुरी, पंजाबी कालोनी में अनेक भवन बिना मानचित्र के बनवा कर खड़े कर दिए। बताते है कि इन भवनों के निर्माण में करोड़ों रुपए की रिश्वत वसूली गई है। ई- हापुड़ न्यूज आपकों ऐसे भवनों से रु-ब-रु कराएंगा। खबर में सलंग्न फोटो चंडी रोड पर चंडी मंदिर के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग है जिसे प्राधिकरण के इंजीनियर बनवा रहे है.