मीट कारोबारियों को चोरी के मवेशी बेचने वाले पुलिस गिरफ्त में
हापुड़, सीमन:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह
के चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मवेशी चोरी के बाद मीट के धंधबाजों को
बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक भैंस व भैंस का बच्चा बरामद किया
है।
पुलिस
ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे एक अभियान के तहत थाना किठौर के
मौहल्ला जलालुद्दीन पुरा के नवाजिस, वसीम, मौहल्ला कुरैरियान के साद तथा थाना
इंचौली के ऊंचा पट्टी के हसीन को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे
से एक भैंस व भैंस का एक बच्चा बरामद किया है। ये मवेशी गत दिनों थाना बाबूगढ़ के
अंतर्गत एक गांव से किसान के चोरी गए थे। पुलिस के अनुसार मवेशी चोर पशुओं को मीट
व्यापारियों को बेचकर उससे अर्जित धन से परिवार का खर्च चलाते थे।