बृजघाट पर अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ी
हापुड़, सीमन: जनपद
हापुड़ के बृजघाट गंगातट पर अंतिम संस्कार हेतु लाए जा रहे शवों के लिए श्री
संतोषी बाबा फाउंडेशन ने निःशुल्क लकड़ी (ईधन) की व्यवस्था की है। जरुरतमंद
व्यक्ति लकड़ी ले सकता है और व्यवस्थापक दीपक गौड़ से सम्पर्क कर सकता है। यह
व्यवस्था एक जून-2021 मंगलवार से शुरु की गई है।