हापुड़ कांग्रेस बांटेगी कोरोना दवाइयों की किट

हापुड़ कांग्रेस बांटेगी  कोरोना दवाइयों की किट

हापुड,सीमन: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोराेना मरीजों के लिए दवाइयों की किट भेजी है। ये किट होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दी जायेंगी। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इन किटों को बांटा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि हर कार्यकर्ता लगातार आम जन के दुख दर्द में उनके साथ खड़ा है। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी जल्द से जल्द इन किटों को मरीजों तक पहुंचाने का काम करेगी।शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर में कोरोना से पीड़ित होम आइसोलेट मरीजों को दवाई उपलब्ध कराने के लिए कॉविड 19 हेल्पडेस्क बनाई है जिसके अंतर्गत होम आइसोलेट मरीज निम्न दिए गए नंबरों पर फ़ोन कर दवाई मंगवा सकते हैं।

1- श्री अभिषेक गोयल 

मो0 9027125102    

2- श्री विक्की शर्मा

मो0 9045843464

3- श्री नरेश भाटी

मो0 9720000098

4- श्री गौरव गर्ग 

मो0 9808475311

5- श्री निसार पठान खान

मो0 9760443284

इस मौके पर सैय्यद अयाजुद्दीन, निखिल वत्स, जितेंद्र सिंह, अंकित शर्मा, अजहर अयाज आदि मौजूद रहे।