किसानों का शोषण सहन नहीःविधायक

 किसानों का शोषण सहन नहीःविधायक

हापुड़,सीमन : भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती नें कहा कि किसानों का शोषण व उत्पीड़न सहन नहीं होगा और आरोपियों के विरुद्ध हर सम्भव कड़ा कदम उठाया जाएगा।

हापुड़ विधान सभा क्षेत्र (सु0) से भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती गुरुवार को नवीन मंडी स्थल की समस्याओं को सुना। किसानों ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों की गेहूं प्रत्येक कट्टे में अधिक तौली जाती है। पिछले दिनों भाकियू की अगुवाई में किसानों ने हंगामा भी किया था, परंतु अभी तक आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

विधायक ने किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि किसान का उत्पीड़न व शोषण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।