गन्ना भुगतान न होने से किसान खफा

 

गन्ना भुगतान न होने से किसान खफा

हापुड़,सीमन : भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक ने किसानों को गन्ना भुगतान न होने पर रोष व्यक्त किया है और तुरंत भुगतान की मांग की है।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता हरीश हुण ने सिम्भावली में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के शोषण पर उतारु है। खाद, बीज, डीजल आदि के दाम बढ़ा दिए है, परंतु गन्ने का दाम नहीं बढ़ा है। उन्होंने गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल की मांग की है।

शुगर मिलों की ओर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है। गन्ना भुगतान न होने से किसान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। किसान नेता ने गन्ने का भुगतान ब्याज सहित करने की मांग की। गन्ना भुगतान न होने पर संगठन आंदोलन चलाएगा।