ईरिक्शा से बैटरी चोरी
हापुड़, अशोक तोमर: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत साकेत थर्ड कॉलोनी निवासी पूरन सिंह पुत्र बुधन सिंह की बुधवार की रात्रि में बदमाशों ने ई-रिक्शा को चोरी करने का प्रयास किया।जाग होने पर बदमाश भाग गये परन्तु बदमाश ई-रिक्शा से दो बैटरी चोरी कर ले गए जिनकी कीमत 15000 बताई जा रही है ।पीड़ित ने इस संबंध में 112 पीआरवी को फोन पर सूचना दी ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।