गढ़मुक्तेश्वर के नौजवानों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

गढ़मुक्तेश्वर के नौजवानों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

हापुड़, सीमन: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुबारकपुर से शुरुआत की गई जिसमें गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव

अठसैनी, वैट, सिंभावली, हाई कोर्ट, पीरनगर, माधोपुर, दया नगर, तिगरी, महमदपुर, कनिया, सहित दर्जनों गांव के नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं और कोरोना के बाद सभी का जीवन मुश्किल हालातों से गुजर रहा है ऐसे में भाजपा सरकार की जो नीति है वह लोगों के जीवन को और मुश्किल में डाल रही है ऐसी सरकार को जल्द से जल्द सत्ता से बाहर करना होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर लोगों के जीवन को बेहतर और आसन करना होगा

 गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के इच्छुक  आशुतोष शर्मा ने कहा कि  आज जो नौजवान समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में इनका योगदान रहेगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच जाकर सुख दुख में उनके साथ खड़े हैं और लगातार उनकी सेवा कर रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अंकित भड़ाना भी मौजूद रहे।