कोरोना से लड़ना है,
तो पौधारोपण करो
हापुड़,सीमन : गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार के
लोगों ने स्थान-स्थान पर पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
गायत्री परिवार के
एक सदस्य सुधीर त्यागी ने रविवार को पीपल का पौधा लगाया और संकल्प लिया कि वह इस
वृक्ष को पूरी तरह पोषित व पल्लवित करुंगा। लोगों ने कहा है कि यदि सभी इसका
अनुसरण करें तो कोरोना तो क्या उसका बाप भी नहीं फटक सकता। पर्यावरण व प्रकृति
सरंक्षण जरूरी है।