नलकूपों से मोटर चोरी
हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ में मवेशी व नलकूप से बिजली मोटर व स्टार्टर आदि की बढ़ रही चोरी की घटनाओं से किसानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और यह गुस्सा एक दिन लावा बनकर फुट सकता है।
थाना सिम्भावली के गांव बिरसिंगपुर में बदमाश एक ही रात में चार किसानों के खेत से मोटर व स्टार्टर चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि किसान विजयपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, भोपाल व मुन्नू के नलकूपों पर बदमाश आ धमके और ताले चटका कर मोटर, स्टार्टर तथा कृषि उपकरण आदि चोरी कर ले गए। किसानों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाना सिम्भावली पुलिस को तहरीर दी है।