महिला की अश्लील
वीडियो वायरल करने पर जेल
हापुड़, सीमन : एक महिला से अवैध संबंध बनाकर उसकी अश्लील
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना बाबूगढ़ के
गांव हबसपुर बिगास के नारायण सिंह के बेटे पिंटू ने एक महिला को नशीला पदार्थ पिला
कर दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। पिंटू वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल
करने की धमकी देकर महिला को प्रताड़ित करता रहा, जब महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी तो
महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर
मोबाइल बरामद किया है।
आरोपी के विरुद्ध
पुलिस ने धारा 328/376/509 तथा 67 ए आईटी एक्ट, एस.सी/ एस.टी.एक्ट के तहत मुकद्दमा
दर्ज किया है।