नैनीताल की महिला के गले से चेन झपटी

 

नैनीताल की महिला के गले से चेन झपटी

हापुड़, सीमन :  थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत एक बाइक पर सवार दो बदमाश एक महिला यात्री के गले से चेन झपट कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के गौरव व उसकी पत्नी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाया। खाना खा कर वे ढाबे से बाहर आकर सड़क किनारे खड़े होकर गौरव किसी से फोन पर बात करने लगा। एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और महिला के गले से चेन झपट कर भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।