हापुड़: बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर इंटरसेप्टर चालान कर कसेगी शिकंजा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते वाहनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। वाहनों की और हादसों की रफ्तार को थामने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 95 लाख रुपए का एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इस मास्टर प्लान की मदद से 26 सड़कों पर मेरठ से आने वाला इंटरसेप्टर वाहन हफ्ते में तीन दिन वाहन चलाकर चालान करेगा। तय गति सीमा ज्यादा स्पीड पर वाहनों के दौड़ने से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।
स्टेट हाईवे- मवाना किठौर मार्ग, मुख्य जिला मार्ग- गढ़ बुलंदशहर, मसूरी धौलाना गुलावठी मार्ग, मोदीनगर हापुड़, इसके अलावा भोजपुर धौलाना, पलवाड़ा सलारपुर, कुचेसर चौपला बीबीनगर, गढ़ स्याना रोड पर निगाह रखी जाएगी।
विभाग ने हापुड़ जिले के आठ स्थानों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया है जहां सर्वाधिक हादसे होते हैं। यह स्पॉट है: दौतई गढ़ कट, सिखैड़ा बंबा, कंदौला गेट के सामने धौलाना, बालाजी मंदिर दिल्ली रोड हापुड़, अंबेडकर चौराहा हापुड़, रामपुर कट हापुड़, स्याना चौराहा गढ़, गांव सलारपुर टी प्वॉइंट गढ़।