हापुड़: एडीजी ने किया थाना बाबूगढ़ का निरीक्षण
हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल : हापुड़ मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल शनिवार की दोपहर हपुड़ पहुंचे और कानूनी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी ने जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ का निरीक्षण किया और इस दौरान रजिस्टर भी चैक किया। थाने में साफ-सफाई रखने के भी एडीजी ने निर्देश दिए। इस दौरान हापुड़ सीओ सिटी एस.एन वैभव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।