प्रकृति का कमाल,
हैंडपम्प बना वरदान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : प्रकृति द्वारा दी गई सभी वस्तुएं मानव के लिए
वरदान है। ऐसा ही एक मामला तहसील हापुड़ के गांव काठीखेड़ा में देखने मिला है,
जहां मध्य गंगा नहर के पास लगा एक हैंड पम्प का पानी लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो
रहा है।
मध्य गंगा नहर
काठीखेड़ा के किनारे करीब 7 साल पहले एक सरकारी हैंडपम्प लगाया था। इस हैंडपम्प से
निकलने वाला पानी थोड़े ही दिनों में चर्चा का विषय बन गया।
ग्रामिणों को ऐसा
विश्वास है कि हैंडपम्प का पानी मीठा और स्वादिष्ट तो है साथ ही प्राकृतिक खनिजों
से भी भरपूर है और पानी पीने से पेट की व्याधियां भी पास नहीं फटकती।
इसी मान्यता के चलते
हुए दर्जनों गांवों के ग्रामीण हैंडपम्प पर पहुंचते है और पानी भरकर घरों को ले
जाते है।