आप का सदस्यता अभियान जारी
हापुड़,सीमन :आम आदमी पार्टी हापुड़ विधानसभा का सदस्यता अभियान रविवार को टयाला गांव में चलाया गया जिसमें ग्रामीणों में आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह देखने को मिला और दर्जनों साथियों ने आम आदमी पार्टी जी सदस्यता ली। नगर अध्यक्ष टीकाराम ,उपाध्याय जिला कार्यकारिणी सदस्य कपिल त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष आजाद भाई और वार्ड 12 के वार्ड अध्यक्ष कपिल आदि साथियों ने भाग लिया। विक्रमसिंह,पीतामसिंह ,बलवीर,कुवरपाल मेहर चंद किशोरी दीपक आदि ने सहयोग किया।